लॉर्ड डलहौजी की विलय नीति क्या थी?

(A) कुशासन के आधार पर देशी राजा को हटाना
(B) दत्तक पुत्रो को अधिकार न देना
(C) निः संतान राजाओं के राज्य हड़पना
(D) उपयुक्त सभी

Question Asked : UPPSC 2015

Answer : उपयुक्त सभी

लॉर्ड डलहौजी का शासनकाल उसकी विलय नी​ति के कारण विशेष तौर पर याद किया जाता है। इस नीति के तहत् सतारा (1848), जैतपुर और संभलपुर (1849), बघाट (1850), झांसी (1853) और नागपुर (1854) को ब्रिटिश शासन क्षेत्र में मिला दिया गया था। भारत में गवर्नर जनरल के हैसियत से डलहौजी ने सर्वाधिक अन्यायपूर्ण तरीके से देशी राज्यो को परेशान किया। वह देशी शासकों से घृणा करता था और उन्हें ब्रिटिश साम्राज्य का विरोधी मानता था। डलहौजी ने भारत में अपने नीतियों का क्रियान्यवयन इस तरह किया, जिनसे इंग्लैंड के साम्रज्यवाद के साथ ही आर्थिक हितों की रक्षा की जा सके।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lord Dalhousie Ki Vilay Niti Kya Thi