लोकसभा की बैठक के लिए कोरम अथवा गणपूर्ति कितनी है?

(A) कुल सदस्य संख्या का पाँचवाँ भाग
(B) कुल सदस्य संख्या का सातवाँ भाग
(C) कुल सदस्य संख्या का आठवाँ भाग
(D) कुल सदस्य संख्या का दसवाँ भाग

Answer : कुल सदस्य संख्या का दसवाँ भाग

Explanation : सदन की किसी बैठक के लिए कोरम अथवा गणपूर्ति, अध्यक्ष या अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे व्यक्ति सहित कुल सदस्य संख्या के दसवें भाग की उपस्थिति होना अनिवार्य है। वर्तमान स्थिति में 54 सदस्य।
प्रत्येक दिन बैठक के आरंभ में अध्यक्ष के पीठासीन होने के पहले यह सुनिश्चित किया जाता है कि सदन में गणपूर्ति हो। यदि 11 बजे यह देखा जाता है कि गणपूर्ति नहीं है तो गणपूर्ति की घंटी बजाई जाती है। और अध्यक्ष तभी पीठासीन होता है, जबकि गणपूर्ति हो गई हो।
मध्यान्ह भोजन के पश्चात या स्थगित होने के पश्चात जब सदन पुनः समवेत होता है तब भी इसी प्रक्रिया का अनुसरण किया जाता है। बैठक के शेष समय के दौरान एक परंपरा सी है कि किसी सदस्य द्वारा गणपूर्ति का प्रश्न नहीं उठाया जाता। विशेष रूप से बैठकों के बढ़े हुए समय में मध्यान्ह भोजन के दौरान या शाम पांच बजे के बाद यह प्रश्न नहीं उठाया जाता।
लेकिन इस दौरान भी यदि किसी एक सदस्य ने भी गणपूर्ति का प्रश्न उठा दिया तो कार्यवाही रोकनी पड़ती है। ऐसा होने पर फिर गणपूर्ति घंटी बजानी पड़ती है, और सदन की कार्यवाही गणपूर्ति हो जाने पर ही पुनः शुरू की जा सकती है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lok Sabha Ki Baithak Ke Liye Koram Athava Ganpurti Kitni Hai