मैन बुकर पुरस्‍कार विजेताओं की सूची – List of Man Booker Prize Winners

यह ब्रिटेेन का साहित्‍य के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्‍च साहित्‍य पुरस्‍कार है। जो नोबेल पुरस्‍कारों के बाद दूसरा सबसे बडा पुरस्‍कार माना जाता है। यह पुरस्‍कार बुकर कंपनी और ब्रिटिश प्रकाशन संघ द्वारा सयुक्‍त रूप से दिया जाता है। मैन बुकर पुरस्कार हेतु पहले उपन्यासों की एक सूची तैयार की जाती है और फिर पुरस्कार वाले दिन पुरस्कार विजेता की घोषणा की जाती है। इसमें मैन बुकर पुरस्कार के विजेता को 50,000 पाउंड (करीब 50 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि दी जाती है। मैन बुकर पुरस्कार फ़ॉर फ़िक्शन को लघु रुप में मैन बुकर पुरस्कार या बुकर पुरस्कार भी कहा जाता है। वर्ष 2022 का मैन बुकर पुरस्कार शेहान करुणातिलक (Shehan Karunatilaka) को दिया गया है।

तो आइये जानते हैं मैन बुकर पुरस्‍कार विजेताओं की सूची – List of Man Booker Prize Winners

वर्ष लेखकों केे नाम पुस्‍तक
1969 पी.एच.न्‍यूबी समथिंग दू आंसर फॉर
1970 बर्निस रूबेंस द इलेक्‍टेड मेम्‍बर
1971 वी.एस.नाइपॉल इन ए फ्री स्‍टेट
1972 जॉन बर्जर
1973 जे.जे.फैरेल द सीवेज ऑफ कृष्‍णापुर
1974 स्‍टेनली मिडलटन हॉलिडे
1974 नादिन गोर्डिमर द कांसेर्वेशनिस्‍ट
1975 स्‍थ प्रवेर झाबवाला हीट एंड डस्‍ट
1976 डेविड स्‍टोरी सविल्‍ले
1977 पॉल स्‍कॉट स्‍टेइंग ऑन
1978 आइरिस मर्डोक द सी, द सी
1979 पेनलोप फिजराल्‍ड ऑफशोर
1980 विलियम गोल्डिंग राइट्स ऑफ पैसेज
1981 सलमान रूश्‍दी मिडनाइटस चिल्‍ड्रन
1982 थॉमस केनौल्‍ली सचिन्‍दलेरस आरक
1983 जे.एम.कोएट्जी लाइफ एंड टाइम्‍स ऑफ माइकल के
1984 अनीता बरूकनेर होटल दू लक
1985 केरी हुलमे द बोन पीपल
1986 किंग्‍सले एमिस ए ओल्‍ड डेविल्‍स
1987 पेनेलोप लिवली मून टाइगर
1988 पीटर केरी ऑस्‍कर एंड लुकिंदा
1989 काजुओ इशिगुरो द रिमेंस ऑफ हा डे
1990 ए.एस.वयत्‍त पोजेशन ए रोमांस
1991 बेन ओकरी द फॅमिशेड रोड
1992 बैरी उन्‍वर्थ सेक्रेड हंगर
1993 रोडी डोयल पैडी क्‍लार्क हा हा हा
1994 जेम्‍स केलमन हाउ लेट आईटी वाज, हाउ लेट
1995 पैट बार्कर द घोस्‍ट रोड
1996 ग्राहम स्विफ्ट लास्‍ट ऑर्डर्स
1997 अरूंधति राय द गॉड ऑफ स्‍माल थिंग्‍स
1998 इयान मैकइवान एम्‍स्‍टर्डम
1999 जे.एम.कोएट्जी डिस्‍ग्रेस
2000 मार्गरेट ऐटवुड द ब्‍लाइंड एसेसिन
2001 पीटर केरी द हिस्‍ट्री ऑफ द केली गैंग
2002 यान मार्टल लाइफ ऑफ पाइ
2003 डीबीसी पियरे वेर्नोन गॉड लिटिल
2004 एलन हॉलिंगहुरस्‍ट द लाइन ऑफ ब्‍यूटी
2005 जॉन बनविल्‍ले द सी
2006 किरन देसाई द इनहैरिटैंस ऑफ लॉस
2007 एनी एनराइट द गैदरिंग
2008 अरविंद अडिगा द व्‍हाइट टाइगर
2009 हिलेरी मेंटल वुल्‍फ हॉल
2010 हॉवर्ड जैकबसन द फिकंलेर क्‍वेश्‍चन
2011 जूलियन बार्न्‍स द सेंस ऑफ एन एंडिंग
2012 हिलेरी मेंटल ब्रिंग अप द बॉडीज
2013 एलिनॉर कैटन द लुमिनरीज
2014 रिचर्ड फ्लानागन द नैरो रोड टू द डीप नार्थ
2015 मार्लोन जेम्‍स ए ब्रीफ हिस्‍ट्री ऑफ सेवन किल्लिंग्‍स
2016 पॉल बेट्टी द सेलआउट
2017 जार्ज सॉन्‍डर्स लिंकन इन द बर्डो
2018 अन्ना बर्न्स मिल्कमैन
2019 मार्गरेट एटवुड और बर्नरडाइन एवरिस्टो ‘दि हैंडमेड्स टेल’ और ‘गर्ल, वूमेन, अदर’
2020 डगलस स्टुअर्ट शग्गी बैन
2021 डेमन गलगुट द प्रॉमिस
2022 शेहान करुणातिलक द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेडा

मैन बुकर पुरस्कार भारतीय विजेताओं के नाम
2008 साल का पुरस्कार भारतीय लेखक अरविंद अडिगा को दिया गया था। गौरतलब है कि अडिगा समेत 5 बार यह पुरस्कार भारतीय मूल के लेखकों को मिला है, जिसमें वी एस नायपॉल, अरुंधति राय, सलमान रश्दी और किरण देसाई आदि शामिल है।

man-booker
Tags : बुकर पुरस्कार
Web Title : List Of Man Booker Prize Winners In Hindi