लाई-फाई (Li-Fi) क्या है?

(A) यह उच्च गति डेटा संचरण के लिए प्रकाश को माध्यम के रूप में प्रयुक्त काम करता है।
(B) यह एक बेतार प्रौद्योगिकी है और WiFi’ से कई गुना तीव्रतर है।
(C) a और b दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A और B दोनों

Explanation : LiFi उच्च गति डेटा संचरण के लिए प्रकाश को माध्यम के रूप में प्रयुक्त करता है। तकनीकी क्षेत्र में यह एक क्रांतिकारी कदम है। यह एक बेतार प्रौद्योगिकी है जोकि WiFi से 100 गुना तीव्रतर है। लाई-फाई महज एक सेकंड में कंप्यूटर और मोबाइल में एक जीबी डाटा ट्रांसमिट करता है। इसे भविष्य का इंटरनेट भी कह सकते हैं। लाई-फाई तकनीक में लेड बल्ब के जरिए इंटरनेट एक्सेस किया जाता है। इसके लिए एलईडी बल्ब में एक माइक्रोचिप लगाई जाती है। इसकी खोज वर्ष 2011 में स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट हेराल्ड हास ने की थी। यह विजबिल लाइट कम्युनिकेशन पर बेस्ड है। ये बाइनरी कोड में ट्रॉसमिट होती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Li Fi Kya Hai