लेंस की क्षमता किसमें मापी जाती है?

(A) डायोप्टर
(B) मीटर
(C) गेज
(D) किलोवाट

Question Asked : [RRB Gorakhpur JE Exam 19-12-2004]

Answer : डायोप्टर

लेंस की क्षमता डायोप्टर में मापी जाती है। लेंस की क्षमता का SI मात्रक डायोप्टर (Dioptre) जिसे प्रतीक D द्वारा दर्शाया जाता है। य​दि F को मीटर में व्यक्त करें तो 1D = 1m-1 इस प्रकार, उस लेंस की क्षमता को 1 डायोप्टर कहते हैं जिसकी फोकस दूरी 1 मीटर हो। डायोपप्टर (dioptre (uk), या diopter (us)) लेंस के प्रकाशीय शक्ति का मात्रक है। किसी लेंस की फोकस दूरी f मीटर हो तो उसकी प्रकाशीय शक्ति 1/f डायोप्टर होगी। उत्तल लेंस के लिए डायोप्टर धनात्मक होता है और अवतल लेंस के लिए ऋणात्मक।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lens Ki Kshamta Kisme Mapi Jati Hai