लेजर (LASER) का फुल फॉर्म क्या है?

What is the full form of LASER

(A) लाइट एम्प्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन
(B) लाइट एम्प्लीफिकेशन बाई स्पॉण्टेनियस इमिशन आॅफ रेडिएशन
(C) लाइट एम्प्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड इमिशन आॅफ रेज
(D) लाइट एम्प्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड एनर्जी आॅफ रेडिएशन

quiz
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

Answer : लाइट एम्प्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन (Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation)

लेज़र (LASER) का फुल फॉर्म लाइट एम्प्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन (Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation) है। लेजर विकिरण के उद्दीप्त उत्सर्जन द्वारा प्रकाश प्रवर्धन लेजर प्रकाश का एक शक्तिशाली स्त्रोत है। लेजर किरण का आविष्कार थिओडोर मैमेन द्वारा मात्र एक संयोग से हुआ था। थिओडोर मैमेन के कैमरे के लैंस की कुण्डली के ऊपर माणिक्य (रूबी) का एक टुकड़ा संयोग से रखने पर एक लाल रंग की प्रकाश किरण निकली। थिओडोर ने ह्यूज़स शोध प्रयोगशाला में इस पर गहन अध्ययन किया।
Tags : फुल फॉर्म सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Laser Ka Full Form Kya Hai