कुडनकुलम परमाणु परियोजना कहाँ स्थित है?

(A) टिहरी, उत्तराखण्ड
(B) रामबन, जम्मू-कश्मीर
(C) जयपुर, राजस्थान
(D) तिरुनेलवेलि, तमिलनाडु

where-is

Answer : तिरुनेलवेलि, तमिलनाडु

कुडनकुलम परमाणु परियोजना तमिलनाडु के तिरुनेलवेलि (Tirunelveli) जिले में स्थित है। यह रूस के सहयोग से स्थापित की गई है, 1000-1000 मेगावाट क्षमता के दो संयंत्रों की स्थापना यहां की गई है। इनमें 1000 मेगावाट के पहले संयंत्र ने जुलाई 2013 में क्रिटिकलिटी प्राप्त की थी तथा जनवरी 2014 में 425 मेगावाट विद्युत का उत्पादन इस इकाई से किया जा रहा था, अक्टूबर 2013 में इसे ग्रिड से जोड़ा गया था। पहली इकाई का पूर्णक्षमता उत्पादन 1000 MW वर्ष 2014 में प्राप्त कर लिया गया।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kudankulam Parmanu Pariyojana Kahan Sthit Hai