कुचिपुड़ी की उत्पत्ति कहां से हुई?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिशा
(D) केरल

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : आंध्र प्रदेश

Explanation : कुचिपुड़ी की उत्पत्ति आंध्र प्रदेश से हुई। कुचिपुड़ी भारत का एक शास्त्रीय नृत्य है, जिकी उत्पत्ति मूल रूप से आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में हुई थी। भारत में शास्त्रीय नृत्यों के अन्य रूपों के समान, कुचिपुड़ी की उ​त्पत्ति नाट्यशास्त्र से हुई है। कलाओं के निष्पादन के संदर्भ में 200 ईसा पूर्व और 200 ई. के मध्य रचित नाट्यशास्त्र पर आधारित एक शोध प्रबंध है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Kuchipudi Ki Utpatti Kahan Se Hui