क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई थी?
September 5, 2020
, updated on September 7, 2020
(A) 10 नवंबर 1956
(B) 1 जनवरी 1971
(C) 2 अक्टूबर 1975
(D) 21 नवंबर 1966
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना 2 अक्टूबर 1975 को हुई थी। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Banks) की स्थापना विशेषकर दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के उन लोगों को बैंकिंग सुविधाएं पहुँचाने के उद्देश्य से की गई है, जहाँ पर ये सुविधाएं नहीं हैं। इन बैंकों का मूल उद्देश्य समाज के उन कमजोर वर्गों के लोगों को रियायती दर पर संस्थागत ऋण उपलब्ध कराना है। बैंकों का एक उद्देश्य ग्रामीण बचत को जुटाकर उत्पादक गतिविधियों में लगाना भी है। आरंभ में 2 अक्टूबर, 1975 को पाँच क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थापित किए गए – उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद और गोरखपुर, हरियाणा में भिवानी, राजस्थान में जयपुर तथा पश्चिम बंगाल में माल्दा में इन बैंकों की स्थापना की गई। बाद में देश के अन्य भागों में भी इन बैंकों का विस्तार किया गया। 30 जून, 2018 को भारत में कुल 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की 21,679 शाखाएं देश के 635 जिलों में कार्य कर रही थीं, जिनमें से लगभग 73% शाखाएं ग्रामीण क्षेत्र में हैं। ये ग्रामीण शाखाएं अनुसूचित व्यापारिक बैंकों द्वारा प्रदत्त कुल ग्रामीण साख में 37% का योगदान देती हैं।
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सिक्किम व गोवा के अलावा सभी राज्यों में कार्यरत् हैं। सितंबर 2005 तक 196 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत थे और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के संबंध में गठित किए गए कार्यकारी दल (केलकर समिति) की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए अप्रैल 1987 के बाद कोई नया बैंक नहीं खोला गया। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का स्वामित्व भारत सरकार, संबंधित राज्य सरकार तथा इनके
प्रवर्तक (Sponsored) बैंकों के पास है। इनकी निर्गत पूँजी का बँटवारा इन तीनों के मध्य 50%, 15% तथा 35% के अनुपात में है। कुछ विशेष प्राथमिकता प्रदान गतिविधियों के वित्तीयकरण के लिए प्रोत्साहन देने के लिए इन RRBs को का नाबार्ड (NABARD) तथा इनके प्रवर्तक बैंकों ने पुनर्वित्त की सुविधा प्रदान की है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
OP Sharma
I’m a freelance professional with over 10 years' experience writing and editing, as well as graphic design for print and web.