क्रोध निबंध के लेखक आचार्य रामचंद्र शुक्ल है। सामान्य हिंदी के अन्तर्गत प्रसिद्ध लेखक एवं उनकी रचनाएँ या रचना और रचनाकार संबंधी प्रश्न पूछे जाते है। हिंदी के प्रसिद्ध कवि व उनकी प्रसिद्ध रचनाओं का परिचय आईएएस, पीसीएस, कर्मचारी चयन आयोग, बीएड., सब इंस्पेक्टर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी होगी।
हिंदी के प्रसिद्ध कवि एवं उनकी रचनाएँ : चिंतामणि - कविकुल, कल्पतरु, काव्य विवेक
भूषण - शिवावावनी, शिवराजभूषण, छत्रशाल दशक
केशवदास - रामचंद्रिका, कविप्रिया, रसिकप्रिया, विज्ञानगीता
रहीम - रहीम सतसई, रहीम रत्नावली, श्रृंगार सतसई, रास पंचाध्यायी, बरवे नायिका
मीराबाई - रागगोविन्द, गीतगोविन्द, नरसीजी का मेहरा, राग सोरठ के पद
माखनलाल चतुर्वेदी - हिमकिरीटिनी, माता, युगचरण, समर्पण, हिमतरंगिनी
भवानीप्रसाद मिश्र - गीत परोश, खुशबु के शिलालेख।
....अगला सवाल पढ़े