कोया विद्रोह क्या है?

(A) अंग्रेजों के अत्याचार रोकना
(B) आदिवासियों के अधिकार छीनना
(C) भूमि कब्जों को रोकना
(D) नरबलि प्रथा पर रोक लगाना

Answer : आदिवासियों के अधिकार छीनना

कोया विद्रोह का प्रमुख कारण आदिवासियों के जंगल संबंधी अधिकारों को अंग्रेज सरकार द्वार छीनना था। इसके साथ ही सरकार द्वारा ताड़ी के घरेलू उत्पादन पर कर लगाना भी विद्रोह का एक प्रमुख कारण था। इस विद्रोह के अन्य कारण थे- जंगलों पर आदिवासियों के परम्परागत अधिकारों को ईस्ट इण्डिया कम्पनी द्वारा समाप्त करना, पुलिस की ज़्यादतियाँ तथा साहूकारों द्वारा उत्पीड़न व शोषण, ताड़ी के घरेलू उत्पादन पर 'आबकारी अधिनियम' को लागू करना। यह विद्रोह दो चरणों में सम्पन्न हुआ था। कोया विद्रोह दो चरणों में 1879-86 ई. के बीच हुआ था। प्रथम चरण का नेतृत्व टोम्पा सोरा तथा द्वितीय चरण का नेतृत्व नेता राजन अनन्त शैय्यार ने किया था। कोया विद्रोह पूर्वी गोदावरी के क्षेत्र में रम्पा प्रदेश में हुआ था। राजन अनन्त शैय्यार ने रामदंडु नामक रामसेना बनाकर विद्रोह किया था। विद्रोह को अंग्रेजों ने दमनात्मक कार्यवाही द्वारा दबा दिया।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Koya Vidroh Kya Hai