Explanation : कोंकणी भाषा में आई लव यू को
तु मागेल मोगा छो (Tu Magel Moga Cho) कहते हैं। सामान्य रूप से आई लव यू का अर्थ 'प्रेम की भावना को व्यक्त करना' होता है। इसलिए जब हम किसी को I Love You बोलते है, इसका मतलब हुआ कि हम उससे प्रेम करते है। वैसे I Love You एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है, इसमें भावानाऐं बसी हुई है।
अन्य भाषाओं में I LOVE YOU को कहते है–
आई लव यू को भोजपुरी में कहते है – हम तोहरा से प्यार करीला (Ham Tahara Se Pyar Karila)
आई लव यू को मैथली में कहते है – होम आहा से प्यार करी छह (Hom Ahaan Sei Pyaar Karey chhi)
आई लव यू को नेपाली में कहते है – मा तिमलाई माया या फिर प्रेम गरछू (Ma Timlai Maya/Prem Garchu)
आई लव यू को संस्कृत में कहते है – त्वाही शिनहयामी (Tvayi Snihyaami)
आई लव यू को असमिया में कहते है – मोई तोमक भाल पाओ (Moi Tomak Bhal Pao)
आई लव यू को कश्मीरी में कहते है – मइ छा चैन माई (Mye Chha Chain Maai)
आई लव यू को बंगाली में कहते है – आमी तुमा के भालो बाशी (Ami Tomake Bhalobashi)
आई लव यू को सिंधी में कहते है – मा तोखे प्यार केदों अहयन (Maa Tokhe Pyar Kendo Ahyan)
आई लव यू को मणिपुरी में कहते है – इना नंनगूबू नुनगसी (Eina nangbu nungsi)
आई लव यू को गुजराती में कहते है – हो तने प्रेम करुं छूं (Hoo Thunay Prem Karoo Choo)
....अगला सवाल पढ़े