कोंकण रेलवे परियोजना की शुरुआत कब की गई?

When the Konkan Railway started

(A) मार्च 1990
(B) जुलाई 1990
(C) मार्च 1991
(D) जुलाई 1991

railway-station

Answer : मार्च 1990

कोंकण रेलवे परियोजना की शुरुआत मार्च 1990 में की गई। गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के बीच छोटे से छोटे रेलवे मार्ग द्वारा एक लिंक प्रदान करने के लिए इस परियोजना की शुरूआत हुई। जिसे 1994 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया था। इस परियोजना में आप्टा से मंगलूरू के बीच 760 किमी की दूरी सम्मिलित है। इस रेल मार्ग में 92 सुरंगें (सुरंगों की लम्बाई 82 किमी.), 179 बड़े पुल, 1819 छोटे पुल, 56 रेलवे स्टेशन और 288 सड़क क्रॉसिंग हैं। इस रेल मार्ग पर रत्नगिरि के निकट कारबुड़े स्थित सुरंग 6.5 किमी लंबी है, जो विश्व में सबसे लंबी सुरंग है।
Tags : कर्नाटक केरल गोवा भारतीय रेल महाराष्‍ट्र
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Konkan Railway Pariyojna Ki Shuruat Kab Ki Gayi