कोलकाता बंदरगाह से अगरतला के लिए पहली बार मालवाहक जहाज किस बंदरगाह से भेजा गया?

(A) वेनापोल
(B) मालोटी
(C) पैरा
(D) चट्टोग्राम (चिटगांगाव)

Question Asked : UPPSC Pre Exam 2020

Answer : चट्टोग्राम (चिटगांगाव)

Explanation : 16 जुलाई 2020 को कोलकाता बंदरगाह से चट्टोग्रम बंदरगाह होते हुए अगरतला (त्रिपुरा की राजधानी) के लिए पहले परीक्षण मालवाहक जहाज को रवाना किया गया। इस जहाज के चट्टाग्राम पहुंचने के बाद वहां से माल बांग्लादेशी ट्रकों में लोड करके अगरतला भेजा गया।उल्लेखनीय है कि अक्तूबर 2019 में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसिना की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय समझौता हुआ, जिसमें भारत से माल की आवाजाही के लिए चट्टोग्राम और मोंगल बंदरगाहों के उपयोग हेतु मानक संचालन प्रक्रिया संपन्न हुई।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kolkata Bandargah Se Agartala Ke Liye Pahli Baar Mal Vahak Jahaj Kis Bandaragah Se Bheja Gaya