किसने तुर्कान-ए-चिहलगानी का गठन किया था?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) इनमें से कोई नहीं

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]

Answer : इल्तुतमिश

विरोधी सरदारों को नियंत्रित करने के लिए इल्तुतमिश ने अपने वफादार गुलाम अमीरों (सरदारों) की एक टुकड़ी रखी जिसे 'तुर्कान-ए-चिहलगानी' या 'चालीसा' (चालीस आमीरों का समूह) कहा जाता था जिसका अंत बलबन ने अपनी सत्ता में आने के बाद कर दिया। बतादें कि इस प्रकार के प्राचीन एवं मध्यकालीन भारतीय इतिहास से सं​बंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते है। जिसके उत्तरों भी कभी नहीं बदलते है। इसलिए अगर आप संघ एवं राज्य सिविल सेवा या राज्यस्तरीय किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो इन्हें अच्छी तरह से याद कर लें। ताकि गलती की कोई संभावना न रहें।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisne Turkan I Chihalgani Ka Gathan Kiya Tha