किसने खलीफा की शक्ति का विरोध किया था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) बलबन
(D) इल्तुतमिश

Answer : अलाउद्दीन खिलजी

Explanation : अलाउद्दीन खिलजी ने खलीफा की शक्ति का विरोध किया, उसने प्रशासन में उनके हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं किया। इसके समय से ही सुल्तान या दिल्ली सल्तनत के साम्राज्यवादी युग का सूत्रपात (प्रारम्भ) हुआ। इसने राज्य के विद्रोह के दमन के लिए चार अध्यादेशों को जारी किया था, जो थे– 1. अमीर वर्ग की संपत्ति जब्त कर उसे खालसा भूमि बनाना; 2. गुप्तचर प्रणाली का गठन; 3. दिल्ली में मद्य निषेध; 4. अमीरों के परस्पर मेल-मिलाप और उनके उत्सवों पर रोक। इसके अतिरिक्त इसने दीवाने-ए-रियासत की स्थापना, मुहतसिब नामक अधिकारी की नियुक्ति, स्थायी सेना का गठन तथा सैनिकों को नकद वेतन देना प्रारम्भ किया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisne Khalifa Ki Shakti Ka Virodh Kiya Tha