किसने गांधी जी को ‘महान आत्मा अथवा महात्मा’ कहना प्रारंभ किया?

(A) आर सी मजूमदार
(B) एस जी बोस
(C) आर एन टैगोर
(D) डॉ सैफुद्दीन किचतु

Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

Answer : आर एन टैगोर

गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर जी महात्मा गांधी जी को महान 'आत्मा' अथवा 'महात्मा' कहकर संबोधित करना प्रारंभ किए थे। 12 अप्रैल, 1919 को टैगोर जी ने गांधी जी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने गांधी जी को 'महात्मा' कहकर संबोधित किया था।
नोट – गांधी जी को महात्मा के नाम से सबसे पहले 1915 में राजवैद्य जीवराम कालिदास ने संबोधित किया था, किंतु प्रश्नागत विकल्प के अनुसार सही उत्तर आर एन टैगोर होगा।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisne Gandhiji Ko Mahan Atma Athava Mahatma Kahna Prarambh Kiya