किसके सिक्कों पर संकर्षण एवं वासुदेव दोनों अंकित हैं?

(A) अगाथोक्लीज
(B) हुविष्क
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) भागभद्र

Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1998]

Answer : अगाथोक्लीज

कृष्ण एवं बलराम का अंकन अगाथोक्लीज के​ सिक्के में मिलता है। कुषाण शासक हुविष्क ने ढेर सारे स्वर्ण एवं ताम्र सिक्कों का प्रचलन कराया। हुविष्क के सिक्कों में बुद्ध, शिव, वासुदेव विशाख, उमा आदि का अंकन है। चंद्रगुप्त द्वितीय ने सोने, रजत, ताम्र मुद्रायें चलवायी, चंद्रगुप्त II ने स्वर्ण मुद्राओं में, धनुधारी प्रकार, छत्रधारी प्रकार, पर्यड् प्रकार, सिंह निहंता प्रकार, अश्वारोही प्रकार की मुद्राओं का प्रचलन करवाया, इसके चांदी के सिक्कों पर मुख भाग में राजा की आकृति एवं पृष्ठ भाग में गरुड़ की आकृति मिलती है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kiske Sikko Par Sankarshan Evam Vasudev Dono Ankit Hain