किसे जहाँगीर ने खान की उपाधि से सम्मानित किया?

(A) हॉकिंन्स
(B) सर टॉमस रो
(C) एडवर्ड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Question Asked : [BPSC (Pre) 1995]

Answer : हॉकिंन्स

भारत में व्यापारिक कोठियां खोलने के प्रयास के अंतर्गत ब्रिटेन के सम्राट जेम्स प्रथम ने 1608 ई. में 'कैप्टन हॉकिंन्स' को अपने राजदूत के रूप में मुगल सम्राट जहांगीर के दरबार में भेजा। जहांगीर ने हॉकिंन्स को 400 जात का मनसव तथा 'खान' की उपाधि प्रदान की थी। 1615 ई. में सम्राट जेम्स प्रथम ने 'सर टॉमस रो' को अपना राजदूत बनाकर जहांगीर के पास भेजा। टामस रो का एकमात्र उद्देश्य था व्यापारिक संधि करना यद्यपि उसका जहांगीर से व्यापारिक समझौता नहीं हो सका फिर भी उसे तत्कालीन गुजरात के सूबेदार 'खुर्रम' से व्यापारिक कोठियों को खोलने के लिए 'फरमान' प्राप्त हो गया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kise Jahangir Ne Khan Ki Upadhi Se Sammanit Kiya