किस शोध अभिकल्प में चर को नियंत्रित करने की अपेक्षा चयनित किया जाता है?

(A) प्रायोगिक शोध अभिकल्प
(B) ऐति​हासिक शोध अभिकल्प
(C) कार्योत्तर शोध अभिकल्प
(D) वर्णनात्मक सर्वेक्षण शोध अभिकल्प

Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

Answer : कार्योत्तर शोध अभिकल्प

Explanation : शोध अभिकल्प (डिजाइन) एक प्रश्न का उत्तर जानने, परिस्थति का वर्णन करने एवं परिकल्पना के निरीक्षण से संबंधित होता है, जो योजनानुसार कार्य करके सम्पूर्ण अनुसन्धान पर नियंत्रण करता है। शोध अभिकल्प मुख्यत: चार प्रकार के होते हैं। इसका एक प्रकार कार्योत्तर शोध है। कार्योत्तर शोध अभिकल्प में चर को नियंत्रण करने की अपेक्षा चयनित किया जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Shodh Abhikalp Mein Char Ko Niyantrit Karne Ki Apeksha Chayanit Kiya Jata Hai