किस बादशाह के दरबार में सर्वाधिक हिंदू पदाधिकारी थे?

(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

Answer : औरंगजेब

Explanation : औरंगजेब बादशाह के दरबार में सर्वाधिक हिंदू पदाधिकारी थे। औरंगजेब के समय में हिन्दू पदाधिकारी की संख्या लगभग 33% थी, जबकि शाहजहां के समय में यह मात्र 24.7% थी। औरंगजेब का जन्म 3 नवंबर, 1618 (उज्जैन के निकट दोहद नामक स्थान पर) में हुआ। उसका पहला सैन्य अभियान ओरछा शासक जुझार सिंह बुंदेला के विरुद्ध था। औरंगजेब दो बार दक्षिण का सूबेदार (1636-44 ई. व 1652-57 ई. तक) बना व मुर्शिदकुली खाँ की सहायता से दक्षिण की लगान व्यवस्था को ठीक किया, जो टोडरमल और मलिक अंबर की मोरैयतवाड़ी व्यवस्था पर स्थापित थी। इसके पश्चात् सगुजरात की सूबेदारी मिली और फिर बल्ख व कन्धार के आक्रमण का सेनापति नियुक्त हुआ। उत्तराधिकार के संघर्ष के समय औरंगजेब दक्षिण का सूबेदार था।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Shasak Ke Darbar Mein Sarvadhik Hindu Padadhikari The