किस संगठन को ‘इंप्रेस’ पहल सौंपा गया है?

(A) IIAS
(B) ICSSR
(C) ICPR
(D) ICHR

Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

Answer : ICSSR

Explanation : सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में प्रभावी अनुसंधान कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 1969 में इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च (ICSSR) का गठन किया गया था। नीति संगत क्षेत्रों में शोध के लिए इसी संगठन (ICSSR) को इम्प्रेस पहल सौंपा गया है। ICSSR का दस्तावेज केंद्र NASSDOC (नेशनल सोशल साइंस डॉक्यूमेंटेशन सेंटर) कहलाता हैं, जो लाइब्रेरी एवं सोशल साइंस रिसर्च के क्षेत्र में शोध कार्य हेतु आवश्यक सूचनाएँ उपलब्ध करवाता है। यह COVID-19 महामारी जैसी समस्याओं पर भी विशेष रूप से शोध कर रहा है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Sangathan Ko Impress Pahal Saunpa Gaya Hai