किस संगठन को तीन बार नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

Which organization has been awarded three times the Nobel Peace Prize

(A) आईएमएफ
(B) विश्‍व बैंक
(C) इंटरनेशनल कमेटी आॅफ रेड क्रॉस
(D) ग्रामीण बैंक

nobel-prize

Answer : इंटरनेशनल कमेटी आॅफ रेड क्रॉस (International Committee of the Red Cross)

इंटरनैशनल कमिटी ऑफ द रेड क्रॉस (आईसीआरसी) संगठन को तीन बार नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आईसीआरसी नामक मानवाधिकार संगठन एक मात्र विजेता है, जिसे तीन बार (1917, 1944 और 1963) शांति का नोबेल पुरस्कार मिला है। गौरतलब है, आईसीआरसी के सह-संस्थापक हेनरी डुनेंट नोबेल शांति पुरस्कार (1901) के पहले विजेता हैं। डुनेंट ने 1863 में इंटरनैशनल कमिटी फॉर द रिलीफ ऑफ द वुंडेड (अब आईसीआरसी) की स्थापना की थी।
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय संगठन नोबेल पुरस्कार पुरस्कार और सम्मान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Sangathan Ko 3 Baar Nobel Shanti Puraskar Se Sammanit Kiya Gaya Hai