किस राज्य में पांच उप-मुख्यमंत्री है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

Answer : आंध्र प्रदेश

वर्तमान में आंध्र प्रदेश राज्य में पांच उप-मुख्यमंत्री है। आंध प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने पांच नए मंत्रियों को उप-मुख्यमंत्री का दर्जा दिया है। 7 जून, 2019 को वाईएसआर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा इस आशय की घोषणा की गई थी। जगनमोहन रेड्डी द्वारा 8 जून, 2019 को शपथ लेने वाले सभी 25 नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया। जिन मंत्रियों को उप-मुख्यमंत्री का दर्जा दिया गया है, ​उनमें शामिल हैं–
1. पामुला पुष्पा श्रीवाणी — आदिवासी कल्याण मंत्रालय
2. पिल्ली सुभाषचंद्र बोस — राजस्व विभाग
3. अल्ला काली कृष्णा श्रीनिवास उर्फ नानी — स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा
4. के नारायण स्वामी — उत्पाद एवं वाणिज्यकर विभाग
5. अमजत बाशा — अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

इसके अलावा जगनमोहन रेड्डी ने अपने पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी की तरह ही गृह मंत्रालय का प्रभार महिला को दिया है। मेकातोटी सुचरिता को गृह मंत्रालय एवं आपदा प्रंबधन मंत्री बनाया गया है। वर्ष 2009 में सत्ता में वापसी के बाद वाईएस राजशेखर रेड्डी ने पी. सम्बिता इंद्रा रेड्डी को तत्कालीन अविभाजित आंध प्रदेश की पहली महिला गृहमंत्री बनाया था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Rajya Mein Panch Up Mukhyamantri Hai