किस नदी का पानी जयसमंद झील द्वारा उपयोग में लाया जाता है?

(A) गोमती
(B) बनास
(C) चंबल
(D) सोम

Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2019

Answer : गोमती

Explanation : गोमती नदी का पानी जयसमंद झील द्वारा उपयोग में लाया जाता है। इस झील में गोमती, झावरी, बागर नदीयो का जल गिरता है। इसे ढेबर झील भी कहते हैं। जयसमंद झील (Jaisamand jheel) का निर्माण मेवाड़ के महाराजा जयसिंह द्वारा 1687 से 91 ईसवी में किया गया था। यह विश्व की मीठे पानी की दूसरी सबसे बड़ी झील (प्रथम गोविंद सागर झील) है और राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील (Artificial lake) है। जयसमंद झील के 7 टापू पर भील एवं मीणा जनजाति के लोग निवास करते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Nadi Ka Pani Jaisamand Jheel Dwara Upyog Mein Laya Jata Hai