किस मध्य पाषाणिक स्थल से हड्डी के बने आभूषण प्राप्त हुए हैं?

(A) बगोर
(B) बघोर II
(C) बीरभानपुर
(D) महदहा

Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2005]

Answer : महदहा

उत्तर प्रदेश्पा का बिध्य तथा ऊपरी एवं मध्य गंगा घाटी क्षेत्र मध्य पाषाण कालीन उपकरणों के लिए अत्यंत समृद्ध है महदहा, सराय नाहर, तथा दमदमा महत्वपूर्ण स्थल है। महदहा से सींग तथा श्रृंग के बने उपकरण और आभूषण सराय नाहर राय की तुलना में अधिक संख्या में मिले हैं। सींग तथा श्रृंग के उपकरणों में बाणाग्र, बेधक, खुरचनी, आरी, रुखानी, चाकू आदि हैं। श्रृंग के आभूषणों में कुंडल तथा मुद्रिकाएं उल्लेखनीय हैं। महदहा से बलुआ पत्थर से बने हुए टूटे हुए सिल एवं लोढ़े, गोफन-पाषाण तथा हथौड़ा आदि भी मिले हैं। सिल-लोढ़ों की प्राप्ति से यह इंगित होता है कि संभवत: जंगली घास के दानों को पीस कर भोज्य सामग्री के रूप में उपयोग किया जाने लगा था। पुरापुष्पराग के विश्लेषण से हरे-भरे घास के मैदान के विषय में संकेत मिलता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Madhya Pashnik Sthal Se Haddi Ke Bane Aabhushan Prapt Hue Hain