किस कुषाण राजा ने ‘धम-थिद’ विरुद्ध धारण किया था?

(A) विम कदफिसस
(B) कुजुल कदफिसस
(C) कनिष्क महान
(D) हुविष्क

Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]

Answer : कुजुल कदफिसस

कुजुल कडफिसेस ने केवल तांबे के सिक्के ही प्रचलित करवाये। ये द्विलिपिक है अर्थात् इन पर यूनानी और खरोष्ठी दोनों लिपियों में लेख उत्कीर्ण है। उसकी मुद्राओं पर उसका विरुद्ध धर्म-विदथ अथवा ध्रम-थिद या 'धर्मलित' उत्कीर्ण मिलता है। ऐसी स्थिति में कुजुल कडफिसेज बौद्ध धर्मावलंबी प्रतीत होता है। कुछ मुद्राओं कुजुल कडफिसेस का मुख रोमन नरेश आगस्टस के मुख की शैली पर बनाया गया है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Kushan Raja Ne Dham Thid Virudh Dharan Kiya Tha