किस जीव में बाह्य तथा अंत: कंकाल दोनों पाये जाते हैं?

(A) केंचुआ
(B) जोक
(C) चिड़िया
(D) सांप

Question Asked : MP PSC PT Exam, 2003

Answer : सांप

Explanation : सांप जीव में बाह्य तथा अंत: कंकाल दोनों पाये जाते हैं। सांप में बाह्य तथा अंत: कंकाल दोनों पाये जाते हैं। यह संघ कार्डेटा के सरीसृप (Class Reptilia) वर्ग में है। इनकी त्वचा सूखी तथा खुरदरी होती है। ये मुख्यत: रेंगकर चलने वाला जंतु है। ये अण्डज (Oviparous) जतुं हैं। ये अनियत तापी (Cold Blooded) जंतु होते हैंं।
सामान्य विज्ञान General Science GK किसी भी परीक्षार्थी एवं प्रतिभागी के लिए सफलता पाने में अत्यधिक उपयोगी होता है। इससे संबंधित प्रश्न, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, डिफेंस, रेलवे इत्यादि प्रमुख सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आसानी से बहुत कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Jeev Mein Bahya Tatha Antah Kankal Dono Paye Jate Hain