किस जानवर के जबड़े नहीं होते है?

(A) स्फिर्ना
(B) ट्राईगोन
(C) मिक्सीन
(D) शार्क

Question Asked : SSC CGL परीक्षा, Tier-I 19-10-2014 प्रथम पाली

Answer : मिक्सीन

मिक्सीन (Myxine) जबड़ा रहित मछली की एक प्रजाति है। यह यूरोप में डायन (Hag) मछली के रूप में जानी जाती है। इसे आमतौर पर सबफाइलम कशेरुकी के भीतर सुपर क्लास अग्नाथा (जबड़ा रहित कशेरुकी) में लैम्प्रे के साथ वर्गीकृत किया गया है। सभी अन्य सजीव मछलियों (शार्क, रेज, किमेरा और बोनी bony) को वास्तविक जबड़े होते हैं जो गलफड़ों से चापाकार रूप में निकले होते हैं। इन सभी को सुपर क्लास नैथोस्टोमाटा में रखा जाता है।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Janwar Ke Jabde Nahi Hote Hai