किस फिल्म को इस साल भारत की ओर से ऑस्कर में भेजा जाएगा?

(A) गली बॉय
(B) जल्लीकट्टू
(C) द स्काय इज पिंक
(B) बलबल

Oscars

Answer : जल्लीकट्टू (Jallikattu)

Explanation : ‘जलीकट्टू’ फिल्म को इस साल भारत की ओर से ऑस्कर में भेजा जाएगा। हर साल ऑस्कर में इंटरनेशनल फीचर फिल्म या विदेशी भाषा की फिल्म कैटिगरी के लिए अलग-अलग देशों से फिल्में भेजी जाती हैं। भारत की तरफ से मलयालम फिल्म 'जलीकट्टू' भेजे जाने की घोषणा 25 नवंबर 2020 को की गई। ऑस्कर में जाने से पहले यह फिल्म भारतीय और विदेशी अवॉर्ड्स जीत चुकी है। ‘जलीकट्टू’ फिल्म का प्रीमियर सबसे पहले 6 सितंबर 2019 को टोरंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। इसके बाद 4 अक्टूबर 2019 को इसे केरल राज्य में रिलीज किया गया था।

‘जलीकट्टू’ फिल्म की कहानी में कलन वर्की एक कसाई है जो भैंसों को काटता है। पूरा गांव उसी के काटे हुए मीट पर निर्भर है। तभी वहां से एक उत्पाती भैंसा भाग जाता है और फिर उसे पकड़ने के लिए पूरा गांव लग जाता है। फिल्म में इसके साथ ही कई साइड स्टोरी भी चलती हैं जिसमें गांव की गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी जैसी समस्याओं को उठाया गया है। फिल्म में एंटोनी वर्गीज, चेंबन विनोद जोस, सैंथी बालाचंद्रन जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है।
Tags : ऑस्कर
Related Questions
Web Title : Kis Film Ko Is Saal Bharat Ki Or Se Oscar Mein Bheja Jaega