किस देशी रियासत को अंग्रेजों ने अपने क्षेत्र में नहीं मिलाया था?

(A) सिन्ध
(B) ग्वालियर
(C) अवध
(D) सतारा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

asked-questions
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

Answer : ग्वालियर

वर्ष 1857 के विद्रोह के बाद अनेक रियासतों की शक्ति कमजोर करने हेतु उन्हें ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा बनाया जाने लगा। लॉर्ड डलहौजी की हड़प नीति ने इन गतिविधियों को अधिक प्रश्रय दिया। लॉर्ड विलियम बैण्टिंक न कुर्ग, मैसूर ब जयन्तिया को हड़प लिया। लॉर्ड एलनबरो ने सिन्ध को जीता। डलहौजी ने नागपुर, सतारा, झाँसी, सम्भलपुर, जैतपुर व अवध को हड़प लिया, परन्तु लॉर्ड एलनबरो ने ग्वालियर रियासत की सैन्य शक्ति कमजोर की, परन्तु उसे ब्रिटिश प्रान्त मे शामिल नहीं किया।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Desi Riyasat Ko Angrejo Ne Apane Kshetr Mein Nahin Milaaya Tha