किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया?

(A) चार्टर एक्ट 1833
(B) चार्टर एक्ट 1853
(C) गवर्नमेंट आॅफ इंडिया एक्ट 1858
(D) इंडियन कौंसिल एक्ट 1861

Question Asked : UPPSC 2012

Answer : चार्टर एक्ट 1833

1833 ई. का चार्टर अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया। 1833 ई. का चार्टर अधिनियम – (i) इसके द्वारा कंपनी के व्यापारिक अधिकार पूर्णत: समाप्त कर दिए गए। (ii) अब कंपनी का कार्य ब्रिटिश सरकार की ओर से मात्र भारत का शासन करना रह गया। (iii) बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल कहा जाने लगा। (iv) भारतीय कानूनों का वर्गीकरण किया गया तथा इस कार्य के लिए विधि आयोग की नियुक्ति की व्यवस्था की गई। 1853 ई. का चार्टर अधिनियम – इस अधिनियम के द्वारा सेवाओं में नामजदगी का सिद्धांत समाप्त क कंपनी के महत्वपूर्ण पदों को प्रतियोगी परीक्षाओं के आधार पर भरने की व्यवस्था की गयी। 1858 ई. का चार्टर अधिनियम – (i) भारत का शासन कंपनी से लेकर ब्रिटिश क्राउन के हाथों में सौंपा गया। (ii) भारत में मंत्रिपद की व्यवस्था की गई। (iii) पंद्रह सदस्यों की भारत परिषद का सृजन हुआ। (iv) गवर्नर जनरल को बंगाल, उत्तर-पश्चिमी सीमा प्रांत और पंजाब में विधान परिषद् स्थापित करने की शक्ति प्रदान किया। जब 1833 के चार्टर अधिनियम में यह व्यवस्था की गई कि कंपनी में किसी भी भारतीय को उसके धर्म, जन्म स्थान, जाति और रंग के आधार पर कंपनी के अधीन किसी पद पर नियुक्ति से वंचित नहीं किया जाएगा।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Adhiniyam Ne Bharat Wasiyo Ko Apne Desh Ke Prashasan Mein Kuch Hissa Lena Sambhav Banaya