किन धाराओं में मृत्युदंड दिए जाने का प्रावधान है?

(A) 121,396
(B) 307, 364 (क), 305
(C) 132, 194,302
(D) उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Explanation : उपरोक्त सभी धाराओं में मृत्युदंड दिये जाने का प्रावधान है, जो इस प्रकार हैं–धारा 121 - भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध करना या युद्ध करने का प्रयत्न करना या युद्ध करने का दुष्प्रेरण करना। धारा 396 - हत्या सहित डकैती के लिए मृत्युदंड। धारा 307 - हत्या करने का प्रयत्न। धारा 364(क) - मुक्ति धन इत्यादि, के लिए व्यवपहरण (Kidnapping)। धारा 305 - शिशु या उन्मत व्यक्ति की आत्महत्या का दुप्रेषण। धारा 132 - विद्रोह का दुष्प्रेरण (Abetment) यदि उसके परिणामस्वरूप विद्रोह किया जाए। धारा 194 - मृत्यु से दंडनीय अपराध के लिए दोषसिद्धि कराने के आशय से मिथ्या साक्ष्य देना या गड़ना और धारा 302 - हत्या के लिए दंड।
Tags : कानून
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kin Dharaon Mein Mrityudand Diye Jane Ka Pravdhan Hai