खोटा बेटा और खोटा पैसा भी समय पर काम आता है का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) अनुपयोगी वस्तु भी किसी समय काम आती है। बुरी से बुरी वस्तु भी कभी बड़ा काम देती है
(B) किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है
(C) एक तो गलती करना उलटे रोब गांठना
(D) अपनी बात से पलटना/एक ही मुंह से दो प्रकार की बात करना

Answer : अनुपयोगी वस्तु भी किसी समय काम आती है। बुरी से बुरी वस्तु भी कभी बड़ा काम देती है

Explanation : खोटा बेटा और खोटा पैसा भी समय पर काम आता है का अर्थ khota beta aur khota paisa bhi samay par kaam aata hai है 'अनुपयोगी वस्तु भी किसी समय काम आती है/बुरी से बुरी वस्तु भी कभी बड़ा काम देती है।' हिंदी लोकोक्ति खोटा बेटा और खोटा पैसा भी समय पर काम आता है का वाक्य में प्रयोग होगा – क​हावत है खोटा बेटा और खोटा पैसा भी समय पर काम आता है। जिस गोपाल को पूरा गांव कमचोर एवं बेवकूफ समझता था उसी ने गांव वालों को सबसे पहले नहर में आयी हुई दरार को बता कर तथा गांव के लोगों के साथ उसे रोककर गांव को डूबने से बचा लिया। हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'खोटा बेटा और खोटा पैसा भी समय पर काम आता है' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Khota Beta Aur Khota Paisa Bhi Samay Par Kaam Aata Hai