खिलजी वंश का संस्थापक कौन था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बख्तियार खिलजी
(C) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(D) जलालुद्दीन फ़िरोज ख़िलजी

Answer : जलालुद्दीन फिरोज खिलजी

Explanation : खिलजी वंश का संस्थापक जलालुद्दीन फिरोज खिलजी था। 13 जून, 1290 में कैकुबाद द्वारा निर्मित किलोखरी (किलूगढ़ी) महल में इसका राज्यारोहण हुआ। यह दिल्ली सल्तनत का प्रथम शासक था, जिसका हिंदू जनता के प्रति उदार दृष्टिकोण था। जलालुद्दीन खिलजी ने सिर्फ 6 वर्ष तक शासन किया था। वह दिल्ली सल्तनत का पहला शासक था, जिसने स्पष्ट शब्दों में यह विचार सामने रखा कि, राज्य को शासितों के स्वैच्छिक समर्थन पर आधारित होना चाहिए। उसने सहिष्णुता का व्यवहार करने और कड़ी सजाओं का सहारा न लेने की नीति अपनाकर अमीरों की सद्भावना भी प्राप्त करने की कोशिश की। जलालुद्दीन की नीति को अलाउद्दीन ने उलट दिया तथा जो भी उसका विरोध करने का प्रयत्न करता उसे वह कड़ी सजा देता था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Khilji Vansh Ka Sansthapak Kaun Tha