खेत खाये गदहा मार खाये जुलहा का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) कठिन काम प्रारम्भ करने पर कठिनाइयों से नहीं डरना चाहिए।
(B) निरपराधी को दण्डित करना
(C) बहुत कम वस्तु से आवश्यकता की पूर्ति नहीं होती है
(D) समय के चूक जाने पर उत्तेजना के वशीभूत होकर उलटा-सीधा बकना

Answer : निरपराधी को दण्डित करना

Explanation : खेत खाये गदहा मार खाये जुलहा का अर्थ khet khaye gadha mar khaye jolha है 'निरपराधी को दण्डित करना।' हिंदी लोकोक्ति खेत खाये गदहा मार खाये जुलहा का वाक्य में प्रयोग होगा – पुलिस अधिकारी यह जानता था कि रामदास निर्दोष है, किन्तु उसके विपक्षी द्वारा लम्बी रकम पाकर 'खेत खाये गदहा: मार खाये जुलहा' को उसने सच कर दिखाया। हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'खेत खाये गदहा मार खाये जुलहा' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Khet Khaye Gadha Mar Khaye Jolha