खेल के संदर्भ में, रियल कश्मीर, शिलांग लार्जोग, मिनर्वा पंजाब और गोकुलम केरल किसके नाम हैं?

(A) प्रो-वॉलीबॉल टीम
(B) फुटबॉल क्लब
(C) खेल पत्रिकाएँ
(D) क्रिकेट स्टेडियम

today-kbc-question
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11 Question No. 13

Answer : फुटबॉल क्लब

खेल के संदर्भ में, रियल कश्मीर, शिलांग लाजोंग, मिनर्वा पंजाब और गोकुलम केरल फुटबॉल क्लब के नाम हैं। स्नो लेपर्ड्स के नाम से मशहूर 'रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब' की स्थापना 2016 में हुई थी। आई-लीग में भाग लेने वाला कश्मीर का यह पहला क्लब है। 2016 में टीम ने डुरंड कप में भाग लिया था और उसे जल्द ही सफलता मिली थी। इसी तरह अन्य क्लब भी दूसरे राज्यों के फुटबॉल क्लब है।

केबीसी के 11वें सीजन की शुरूआत के बाद यह 13वां सवाल था। जो 13 मई की रात 9 बजे पूछा गया था। जिसका जवाब अगले दिन यानि 14 मई की रात 9 बजें तक देना होगा। करोड़पति बनने की प्रोसेस में आप सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देना होता है। इसके बाद अगर आप सिलेक्ट होते हैं तो आपकी डिटेल्स मांगी जाती हैं। अगर आप सिस्टम में सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा। ऑडिशन राउंड क्लियर करने के बाद केबीसी कंटेस्टेंट्स को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जाने का मौका मिलता है और यहीं से खुलता है हॉट सीट का रास्ता। बता दें कि बिग बी इस शो के साथ पिछले 17 सालों से जुड़े हैं। साल 2000 से शुरू हुआ ये शो अपने दस सीजन पूरे कर चुका है।
Tags : कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Khel Ke Sandarbh Me Real Kashmir Shilang Larjog Minerva Punjab Aur Gokulam Kerala Kiske Naam Hain