खारे पानी की कौन सी झील है?

(A) डल झील
(B) इंदिरा नहर
(C) चिल्का झील
(D) सांभर झील

Answer : सांभर झील

Explanation : खारे पानी की सांभर झील है। यह जयपुर जिले की फुलैरा तहसील में स्थित है। यह राजस्थान की सबसे बड़ी खारे पानी की नमक उत्पादक झील है। इस झील के प्रवर्तक चौहान शासक वासुदेव को माना जाता है। भारत के कुल नमक उत्पादन का 8.7 प्रतिशत नमक का उत्पादन यहां होता है। इसमें मंथा, रूपनगढ़, खारी, खंडेला नदिया आकर गिरती हैं। हिन्दुस्तान साल्ट लिमिटेड द्वारा इस झील से उत्पादन का कार्य किया जाता है। यह जयपुर, नागौर व अजमेर की सीमा को स्पर्श करती है। इसके किनारे सांभर माता का मंदिर, संत हिस्सादुदीन की दरगाह स्थित है। इस झील को लोकतीर्थ देवयानी कहते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Khare Pani Ki Konsi Jheel Hai