खजुराहो मंदिर स्थापत्य के निर्माण में सहयोगी थे?

(A) चंदेल
(B) गुर्जर प्रतिहार
(C) चाहमान
(D) परमार

Question Asked : [BPSC (Pre) 1999]

Answer : चंदेल

खजुराहो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। प्राचीन काल में यह बुंदेलखंड का एक प्रमुख नगर था। 10वीं और 11वीं शती में चंदेल राजपूत शासकों ने इस नगर को विशाल और भव्य मंदिरों से सुसज्जित करवाया। उनके द्वारा बनवाये गये तीस मंदिर आज भी विद्यमान हैं। यहां के मंदिर जैन और हिंदू दोनों ही धर्मों से संबंधित हैं। जैन मंदिरों में पार्श्वनाथ का मंदिर सुप्रसिद्ध एवं बड़ा है। खजुराहों का सबसे श्रेष्ठ मंदिर कंदरिया महादेव का मंदिर है। अन्य मंदिरों में चौंसठ योगिनियों का मंदिर है। गुर्जर प्रतिहार, चाहमान और परमार ये सभी राजपूत वंशावलियां भी 10वीं और 11वीं सदी में शासन कर रही थी। खजुराहो को मूर्तिकला का तीर्थ कहा जाता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Khajuraho Mandir Sthapatya Ke Nirman Mein Sahyogi The