खड़िया और संगमरमर किसके रूप हैं?

(A) कैल्सियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(B) कैल्शियम कार्बोनेट
(C) कैल्सियम ऐसीटेट
(D) सोडियम कार्बोनेट

Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

Answer : कैल्शियम कार्बोनेट

Explanation : खड़िया और संगमरमर कैल्शियम कार्बोनेट के रूप हैं। कैल्शियम कार्बोनेट (Calcium carbonate) मुख्यतः चाक, मार्बल, कैल्साइट आदि के रूप में पाया जाता है। इसका रासायनिक सूत्र CaCO3 होता है। यह सफेद रवेदार अक्रिस्टलीय चूर्ण है, जो जल में कम घुलनशील होता है। समुद्री जंतुओं (घोंघा, सीपी, कोलबाल आदि) के कवचों (shells) का यह प्रमुख अवयव है। यह कृषि चूने का सक्रिय घटक है। चिकित्सा के क्षेत्र में यह कैल्सियम की कमी को दूर करने के लिये तथा अम्लरोधी (antacid) के रूप में प्रयुक्त होता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Khadiya Aur Sangmarmar Kiske Roop Hain