केंचुआ का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) पावो क्रिस्टेटस
(B) अनुरा
(C) एफिलास इंडिका
(D) लुम्ब्रिसिना

Answer : लुम्ब्रिसिना (Lumbricina)

केंचुआ का वैज्ञानिक नाम लुम्ब्रिसिना (Lumbricina) है। केंचुआ ऐनेलिडा (Annelida) संघ (Phylum) का सदस्य है। यह बरसात के दिनों में गीली मिट्टी पर रेंगता नजर आता है। केंचुआ किसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है। इसका कारण यह है कि एक केंचुआ अगर साल भर जिंदा रहे तो एक वर्ष में 20 मीट्रिक टन मिट्टी को उल्ट पलट कर देता है और उतनी ही मिट्टी को ट्रैक्टर से उल्ट पलट करना पड़े तो हजारो रूपये का डीजल लग जाता है।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें

Answers by users

Neeraj , October 3, 2021

आप कि बात बिल्कुल सही। है गोबर मैं केंचुए डाले तो खाद बनती है केंचुए मिट्टी को खाते हैं अपना संतुलन बनाय रहते हैं

Related Questions
Web Title : Kechua Ka Vaigyanik Naam Kya Hai