केबीसी किस चैनल पर आता है?

(A) सोनी सब
(B) कलर चैनल
(C) जी टीवी
(D) सोनी लिव

Kaun-Banega-Crorepati

Answer : सोनी लिव (SonyLiv)

कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सोनी लिव (SonyLiv) चैनल पर आता है। केबीसी 2022 सीजन 14 शुरू होने वाला है। इसका पहला सवाल 9 अप्रैल की रात 9 बजे अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा जायेगा। आपको इसका जवाब अगले दिन तक यानि 10 अप्रैल की रात 9 बजे से पहले देना होगा। अब कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में रजिस्ट्रेशन के लिए सात सवाल और पूछे जायेगें। अंतिम सवाल 17 अप्रैल 2022 को पूछा जायेगा। केबीसी हॉट सीट तक पहुंचने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु पूछे गए किसी भी सवाल के चार विकल्पों में से सही विकल्प का जवाब देना होता है। SMS के जरिए जवाब देने के लिए KBC{space}आपका जवाब (A,B,C or D) {space} उम्र {space} लिंग (पुरुष के लिए M, महिला के लिए F और अन्य के लिए O) लिखकर 509093 पर भेज दें और अगर आप SonyLIV App से जवाब देना चाहते हैं तो पहले ऐप डाउनलोड कर लॉगिन करें इसके बाद अपना नाम, उम्र और सही जवाब लिखकर भेज दें। जिसका जवाब सही होगा उसे कम्प्यूटर द्वारा चुना जाएगा और अगले राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आप अमिताभ बच्चन के पूछे किसी भी एक सवाल का सही जवाब देकर भी करोड़पति बनने की प्रक्रिया में सलेक्ट हो सकते है। बता दे कि अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में इस शो के पहले सीजन को होस्ट किया था। जिसके बाद से अमिताभ अब तक इसके 10 सीजन होस्ट कर चुके हैं। बीच में केबीसी के तीन सीजन शाहरुख खान ने भी होस्ट किए थे।
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kbc Kis Channel Par Aata Hai