कौन-सी तरंगें ध्रुवित की जा सकती है?

(A) वायु में ध्वनि तरंगें
(B) एक धागे पर अनुदैर्ध्य तरंगें
(C) एक धागे पर अनुप्रस्थ तरंगें
(D) प्रकाश तरंगें

Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO & LDC Exam, 02-11-2014 IInd Shift

Answer : प्रकाश तरंगें

Explanation : प्रकाश तरंगें ध्रुवित की जा सकती है। अध्रुवित (unpolarized) प्रकाश को ध्रुवित (Polarized) प्रकाश में परिवर्तित करना संभव है। अध्रुवित प्रकाश से तात्पर्य समतल सतह (Plane) पर प्रकाश तरंग में एक से अधिक बार होने वाले कंपन से है। ध्रुवित प्रकाश से तात्पर्य समतल सतह पर प्रकाश तरंग में एक बार होने वाले कंपन से है। अध्रुवित प्रकाश को ध्रुवित प्रकाश में परिवर्तित करने की प्रक्रिया ध्रुवण (Polarization) क​हलाती है।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​भौतिक विज्ञान Physics GK से संबंधित सामान्य भौतिकी, ऊष्मा, तरंग गति और ध्वनि, प्रकाशिकी, स्थिर वैद्युतिकी, विद्युत धारा तथा चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, खगोलीय तथा अंत​रिक्ष विज्ञान, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान, विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaun Si Trange Dhruvit Ki Ja Shakti Hai