कौन सी नदी में हीरे पाए जाते हैं?

In which Indian river diamonds are found?

(A) गंगा नदी
(B) सरस्वती नदी
(C) कृष्णानदी
(D) यमुना नदी

ganga-river

Answer : कृष्णानदी

कृष्णानदी में हीरे पाए जाते हैं। भारत में कुल 4582 लाख कैरेट हीरों के भंडार होने का अनुमान है। इनके भंंडार वाले मुख्य क्षेत्र हैं–कृष्णानदी की थाले (Basin) की बजरी, मध्य प्रदेश में पन्ना, आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में रामल्लाकोटा व बंगमपल्ले चट्टान। फिलहाल केवल पन्ना की खानों से ही हीरे निकाले जाते हैं। कोहिनूर, महान्, मुगल, पिट और लोफ आदि प्रसिद्ध हीरे मध्य भारतीय क्षेत्र से प्राप्त किए गये हैं।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaun Si Nadi Me Heere Paye Jate Hain