कौन सा विटामिन प्रतिरक्षा प्रदान करता है?

(A) विटामिन K
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) विटामिन E

Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2015]

Answer : विटामिन A

विटामिन A का प्रमुख कार्य दृष्टि रंगाओं (Visual Pigments) के संश्लेषण में भाग लेना होता है। इसके अतिरिक्त यह शरीर कोशिकाओं, विशेषत: एपिथीलियमी कोशिकाओं में प्रोटीन-संश्लेषण, हड्डियों और शरीर की वृद्धि, जनन क्षमता, कार्बोहाइड्रेट उपापचय, आदि के लिए आवश्यक होता है। कमजोर एपिथीलियमी स्तरों पर जीवाणुओं आदि का संक्रमण हो जाता है। इसलिए इस विटामिन को 'संक्रमण रोधी विटामिन' (Antinfection Vitamin) कहते हैं। यह शररीर को प्रतिरक्षा प्रदान करता है। इसकी कमी से रतौंधी रोग हो जाता है। हरी सब्जियां, गाजर दूध, अंडा, मांस आदि इसके प्रमुख स्त्रोत हैं।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaun Sa Vitamin Pratiraksha Pradhan Karta Hai