कौन-सा रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित नहीं होता?

(A) एड्स
(B) सिफिलिस
(C) हेपेटाइटिस
(D) सिरोसिस

Answer : सिरोसिस

Explanation : सिरोसिस रोग संक्रामक रोग नहीं है। जिसके कारण यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित नहीं होता है। सिरोसिस मानव शरीर में यकृत से संबधित बीमारी है जिसमें यकृत कोशिकाएँ नष्ट हो जाती हैं और उनके स्थान पर फाइबर तंतुओं का निर्माण होता है। यह रोग मुख्यतः अधिक शराब के सेवन से, हेपेटाइटिस B के कारण तथा लीवर में अधिक वसा जमने के कारण होता है। इस रोग के इलाज के लिए एण्टीबायोटिक औषधियों का प्रयोग किया जाता है।
Related Questions
Web Title : Kaun Sa Rog Ek Vyakti Se Dusre Vyakti Me Sankramit Nahi Hota