कौन सा जानवर पैदा होते ही अपनी माँ को खा जाता हैं?

(A) सांप
(B) केचुआ
(C) बिच्छू
(D) दीमक

think

Answer : बिच्छू (Scorpion)

बिच्छू (Scorpion) जानवर पैदा होते ही अपनी माँ को खा जाता हैं। बिच्छू की अनेक जातियाँ हैं, जिनमें आपसी अंतर बहुत मामूली हैं। यह प्राय: उष्ण प्रदेशों में पत्थर आदि के नीचे छिपे पाये जाते हैं और रात्रि में बाहर निकलते हैं। बिच्छू की लगभग 2000 जातियाँ होती हैं जो न्यूजीलैंड तथा अंटार्कटिक को छोड़कर विश्व के सभी भागों में पाई जाती हैं। इसके सिर के ऊपर दो आँखें होती हैं। इसके दो से पाँच जोड़ी आँखे सिर के सामने के किनारों में पायी जाती हैं। बिच्छू साधारणतः उन क्षेत्रों में रहना पसन्द करते हैं जहां का तापमान 200 से 370 सेंटीग्रेड के बीच रहता हैं। परन्तु ये जमा देने वाले शीत तथा मरूभूमि की गरमी को भी सहन कर सकते हैं।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaun Sa Janwar Paida Hote Hi Apni Maa Ko Kha Jata Hain