कौन बुद्ध के जीवनकाल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था?

(A) देवदत्त
(B) महाक्सप
(C) उपालि
(D) आनंद

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

Answer : देवदत्त

देवदत्त महात्मा बुद्ध ने जीवन काल में ही संघ प्रमुख बनना चाहता था जनुश्रतियों एवं अन्य साक्ष्यों के अनुसार देवदत्त महात्मा बुद्ध का चचेरा भाई था। वह पहले से ही बुद्ध से ईर्ष्या रखता था। उपालि तथा आनंद तो बुद्ध के प्रिय शिष्य थे। महाकश्यप ने प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता की थी। आनंद के आग्रह पर ही बुद्ध ने संघ में स्त्रियों के प्रवेश की अनुमति दी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaun Buddha Ka Jeevan Kaal Mein He Sang Pramukh Hona Chahta Tha