कटहल का वैज्ञानिक नाम क्या है?

Answer : आर्टीकार्पस हेटेरोफिल्लस (Artocarpus heterophyllus)

Explanation : कटहल का वैज्ञानिक नाम आर्टीकार्पस हेटेरोफिल्लस (Artocarpus heterophyllus) है। कटहल या फनस का वृक्ष शाखायुक्त, सपुष्पक तथा बहुवर्षीय वृक्ष है​। इसमें आयरन, विटामिन ए व सी, थाइमिन, पोटैशियम, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन और जिंक की भरपर मात्रा होती है। कटहल की दो प्रजातिया होती हैं। एक मुलायम पल्प वाली और दूसरी ठोस पल्प वाली। चंपा, सीमापुरी, रुद्रासी, पडरौना, खाजा व गुलाबी किस्में भी होती हैं। कटहल की आयु सामान्यतः 50 से 60 वर्ष के बीच होती है। अलबत्ता, असम के कई इलाकों में तो 80 साल से ज्यादा तक के कटहल के पेड़ भी पाए गए हैं। पेड़ की ऊंचाई 20 से 30 फीट तक होती है।
Related Questions
Web Title : Kathal Ka Vaigyanik Naam Kya Hai