कारतूस फ्रांसीसी भाषा (French Language) का शब्द है। हिन्दी भाषा में अनेक शब्द दूसरे देशों की भाषा अरबी, फारसी, पुर्तगाली, तुर्की, फैंच, डच आदि से हिन्दी में आए है वह विदेशज शब्द कहलाते है। फ्रांसीसी भाषा के अनेक शब्द हिन्दी में आमतौर पर प्रयोग होते है जैसे - पुलिस, कार्टून, इंजीनियर, कर्फ्यू, बिगुल पुलिस, कर्फ्यू, अंग्रेज, इंजन, कारतूस, कूपन, रेस्तरां, फिरंगी, फ्रेँचाइज, फ्रांस इत्यादि। इसी तरह फारसी शब्द के प्रयोग होने वाले शब्द है- आदमी, तनख्वाह, चश्मा, बीमार, मजदूर, मजबूर, समोसा, दीवार, दरवाजा, नमक, अखबार, अमरूद, आतिषबाजी, आसमान, कमर, आमदनी, आवारा, आराम, कारीगर, कुष्ती, खराब, खर्च, खजाना, खून, खुष्क, गुब्बारा, जेब, जानवर, गुलाब, जमीन, दवा, नेक, मलाई, लगाम, दर्जी, तबाह, जगह, शेर, शराब, सूद, सौदागर, सुल्तान आदि।
....अगला सवाल पढ़े